google adsense क्या है और यह कैसे काम करता है



     Google adsense क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है Image result for google adsense account kaise banaye

        Google AdSense वेबसाइट के मालिकों को उनकी ऑनलाइन सामग्री से पैसे कमाने का तरीका बताता है.आप जितना अपने  blog को अच्छी तहर create करेंगे उतने ज्यादा visitor आएंगे और आपकी इनकम जनरेट होगी।  AdSense आपकी सामग्री और वेबसाइट पर आने वाले लोगों के आधार पर आपकी साइट से टेक्स्ट और डिसप्ले विज्ञापनों का मिलान करके काम करता है. वह इन विज्ञापनों को बनाते हैं और उनके लिए भुगतान करते हैं. चूंकि ये विज्ञापनदाता अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग कीमतें चुकाते हैं, इसलिए इनसे होने वाली आपकी कमाई में भी अंतर होगा. अद्सेंसे को आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है आप लोग घर बेठे पैसे कमा सकते है  



     Adsense  क्या है 


   Google Adsense, Google की ही एक सर्विस है जो की Publishers को अपनी Website, Blog और Youtube पर Upload किये Videos पर Ads लगाने के लिए देता है और ये Ads कई तरह के होते है जैसे कि Text, Video, Image, Etc.इससे आप पैसे कमा सकते है ज्यादातर blogger इसी के ऊपर depend करते है अगर आपके ब्लॉग को adsense ने approved है तो आप अपने ब्लॉग पर ad लगा सकते है google Adsense आपको हर महीने की 21 तारीख को रुपए देता है जो अपने पिछले महीने में कमाए होते है। इसमें आपको हर एक क्लिक के पैसे मिलते है जैसे पुरे महीने में कुल 100 लोगों ने 400 बार आपकी साइट से ads को क्लिक किया तो आपको 400 क्लिक का पैसा मिलेगाGoogle Adsense का मुख्य काम अधिक Traffic वाले Blogs/Websites और Youtube चैनल पर Ad दिखाना होता है, Google Adsense Cpc (Cost-per-click) और Cpi (Cost-per-impression) के हिसाब से Blog और Website को Payment करता है| 
      अब बात आती है की Google Adsense Account Kaise Banaye तो चलिए हम आपको आज ये भी बता देते है की Google Adsense Ke Liye Kaise Apply Kare अगर आपकी कोई Website/Blog नही है  तो हमारे blog पर देखे  tarun9050.blospot.com 

    

   google adsense काम कैसे करता है 


     तो मै आपको बताऊगा की google adsense कैसे काम करता है google adsense cpc पर काम करता है cpc का मतलब होता है cost per click पर काम करता है और per clik पर pubilisher को commision देता है।
मान लीजिए मैं एक विज्ञापन advertisher हूं और आप एक Adsense pubilisher हैं.
और आप अपनी वेबसाइट पर Adsense ads दिखा रहे हैं,
  


      google adsense पर account कैसे बनाते है 

    गूगल अद्सेंसे पर अकाउंट कैसे बनाते है 

    सबसे पहले आप Google पर जाकर Google Adsense की Website google adsense Open कीजिये, अगर आपका Gmail Account है तो Sign In पर क्लिक कीजिये और अगर नहीं है तो Sign Up पर क्लिक करे, 
Image result for google adsense account kaise banaye
sin in करने के बाद 

  1. सबसे पहले अपनी वेबसाइट का नाम भरें.
  2. अगर आप गूगल एडसेंस से संबंधित ईमेल पाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को Yes कर दें नहीं तो इसे No सेलेक्ट करें.
  3. यंहा India सेलेक्ट करे
  4. इनके Agreement को Select करे  . फिर Continue पर  क्लिक करे , क्लिक करते ही एक  फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपनी जानकारी देनी है .लेकिन सारी जानकारी बहुत ही सोच समझ के भरनी है कोई भी गलती न करे एक एक पॉइंट को ध्यान से देखे और फिर उसे भरे या सेलेट करे अगर कोई भी गलती हुई तो बाद में आपको इक्कत हो सकती है .नीचे मैंने सभी चीज को अलग अलग पॉइंट में बतया है जिस से आप इस फॉर्म को आसानी से समझ के भर सकते है .
Image result for google adsense account kaise banaye

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

phone pe kya hai ? इसके जरिए पैसे करे ट्रांसफर और डाउनलोड करे फ्री में

myntra kya hai online shopping kasei kre

amazon kya hai? amazon पर account कैसे बनाए amazon prime kya hai