phone pe kya hai ? इसके जरिए पैसे करे ट्रांसफर और डाउनलोड करे फ्री में

   phone pe kya hai ? और इसे कैसे उपयोग करे ?


     8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद पैसों के लेन देन के लिए कई मोबाइल डिजिटल एप्लीकेशन बाजार में आने लगे आज भारत में digital Payment और Money Transfer का लेन देन काफ़ी बढ़ चुका है जिसके लिए गूगल प्ले स्टोर में आपको अगल-अलग Apps जैसे Paytm, Bhim आदि देखने को मिलते है। 
देश में तेजी से बढ़ती ईवॉलेट कंपनी फोन पे अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ही निराला ऑफर लेकर आई है, जिसमें ग्राहकों को मोबाइल बिल से लेकर गैस के बिल या फिर मनी ट्रांसफर से लेकर क्रेडिट कार्ड का बिल भरने पर भी 50 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है।

    फ़ोन पे क्या है 


   phone pe एक app hai जिसे हम google play store से download कर सकते है फ़ोन पे से सब काम आसनी से कर सकते है जैसे ---- mobile recharge ,T V recharge ,money transfer आदि कामो को मिंटो में कर सकते है  PhonePe Unified Payments Interface(UPI) based app है जो हामरी सारी पेमेंट ज़रूरतों को safely and securely पूरा करने का दावा करता है.आपको बता दें की इस एप्प को इंडिया की लीडिंग कंपनी फ्लिप्कार्ट ने बनाया है और ये National Payments Corporation Of India (NCPI) द्वारा डेवलप किये गए प्लेटफार्म पर बनाया है और ये Yes Bank द्वारा Powered है.

             

                    

मेरा बैंक मेरा वालेट है

अब आपको किसी e-wallet की ज़रुरत नहीं.

किसी भी चीज और सभी चीजों के लिए फ़ौरन बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट पे करें!

1 रुपये से 1 लाख रुपये तक





          

PhonePe का उपयोग कैसे करें ? और घर बैphone peठे बिल पे करे 


  phone pe app को download करे और इसके बाद Next पर क्लिक करें.
 उसके बाद आप अपनी भाषा चून सकते है  इसके बाद आपको अपना वो सिम सेलेक्ट करना है जिस सिम आपके बैंक में रजिस्टर्ड है अब अपना mobile No, OTP, full Name, और चार अक्षरो का phone pe Password डालकर Continue बटन पर क्लिक करें। अब आपका phone pe account बन चूका है अब अपना bank account add करें जिसे आप डिजिटल भुगतान करना चाहते है आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट जोड़ सकते है।
इसके बाद आपको अपना बैंक इसमें लिंक करना होगा जिसमे आपको सभी बैंको का लिस्ट दिखेंगा. आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक पर क्लिक करें. निचे उन बैंको की लिस्ट है जो ये सपोर्ट करता है 

    phone pe app के क्या फायदे है 


    1. यह फ्री है इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना पड़ता है।

    2.इसे आप online Shopping कर सकते है जिसके बदले आपको कैसेबक भी मिलता है।
    
   3.यह UPI पर आधारित है जो पूरी तरह से सुरक्षित है।
    
    4.यह बाकि App के मुकाबले बहुत तेज है जो मिनटों में आपका काम कर देता है

    5.इसमें लगभग सभी बैंक अकाउंट उपलब्ध है जिसमे से 40 बैंक UPI enable है।
    


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

myntra kya hai online shopping kasei kre

amazon kya hai? amazon पर account कैसे बनाए amazon prime kya hai